munaadi news image
September 24, 2024



रासेयो इकाई जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजन, विविध स्वच्छता जागरुकता की विविध गतिविधियां

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध  जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा रासेयो प्रकोष्ठ शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के  दिशा निर्देशानुसार तथा जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के सरंक्षण एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में ,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के नेतृत्व में विगत 21 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा के तहत्  रासेयो  के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित  विविध स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए । थीम पर केद्रित स्वच्छता जागरूकता रैली कॉलेज  परिसर से निकाली गई ।


रैली में स्वच्छता   से संबंधित नारे लगा कर राहगीरों को बैनर पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रैली के बाद स्वच्छता अभियान के क्रम में कॉलेज परिसर की साफ सफाई किया गया एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए समस्त स्टॉफ एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा संकल्प लिया गया।प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा बताया गया कि विगत 17 सितम्बर से 2अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस तारतम्य में हमारे महाविद्यालय के रासेयो इकाई द्वारा इस दौरान  विविध स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है तथा स्वच्छता को अपने स्वभाव और संस्कार में अपनाने व बनाए पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान के इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ से  प्रो विवेक कांबले,प्रो शरद पंडा,प्रो भरत सिदार,विद्यानंद पटेल, नरेंद्र प्रधान, दिनेश पटेल,प्रो केशव पटेल, प्रो सीताराम कैवर्त्य , प्रो वीरेंद्र ठेठवार, प्रो भारती जश्वानी , प्रो अंजु पटेल, प्रो संतोष ठाकुर,प्रो हिमा पटेल, प्रो नेहा साहू,,प्रो नेहा डनसेना,माननी प्रधान , प्रो मुक्तेश्वर प्रधान, प्रो बसंत बांजी, प्रो डुलेश्वेर खूंटे तथा,अन्य स्टाफ सहित कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिक संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति सह सहभागिता रही।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News