जशपुर मुनादी।। आखिर डॉन पकड़ा ही गया, और यह कमाल किया जिले की बगीचा पुलिस ने ! और डॉन जब पकड़ में आया तो पुलिस से माफी मांगता नजर आया, पर पुलिस ने डॉन की एक बात नहीं सुनी, और कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया।
दरअसल यह पूरा मामला बगीचा थाना के महादेवडाँड़ एरिया का है, जहां पर पिछले दिनों से इस क्षेत्र में सड़क पर बाइकर्स लगातार मोटरबाइक को कभी हवा में उड़ाते देखे जा रहे थे, तो कभी कुछ, कुल मिलाकर अगर कहें तो मोटरव्हिकल एक्ट का उल्लंघन करते दिखाई पड़ते थे।
पुलिस भी सख्ती के लिए कमर कसी हुई थी, पुलिस नजर भी रखी हुई थी, और आज डॉन फिर सड़कों पर अपनी पल्सर आर एस 200 सी. सी. को लेकर निकला, वो भी बिना साइलेंसर और बिना हेलमेट के सड़क पर लहराते और स्पीड का खौफ बनकर।
मगर आज का दिन डॉन के लिए ठीक नही था, और उसके सामने बगीचा थाना प्रभारी आर एस पैंकरा अपनी टीम के साथ खड़े मिले, और डॉन पकड़ में आ गया, वह पुलिस के सामने लगातार लाख मिन्नतें करता रहा, पर थाना प्रभारी ने डॉन की एक न सुनी और, पुलिस ने डॉन तिर्की और पीछे बैठे ध्रुव तिर्की के ऊपर चालानी कार्यवाही करते हुए 3800 रुपये वसूल लिए।
थाना प्रभारी आर एस पैंकरा ने बताया कि वाहन चालकों को लगातार मोटरव्हिकल एक्ट को लेकर समझाइश और कार्यवाहियां की जा रही है, कोशिश हमारी यही है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जाए।