munaadi news image
October 11, 2024



साइबर सुरक्षा और जल संरक्षण पर नगर निगम ऑडोटेरियम में कार्यशाला, सुप्रीम कोर्ट जस्टिस प्रशांत मिश्र वा वित्त मंत्री ओपी चौधरी हुए शामिल

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। जिला मुख्यालय में गुरूवार की शाम साईबर जागरूकता एवं जल संरक्षण को लेकर नगर निगम ऑडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्र में सुप्रीम कोर्ट जस्टिस प्रशांत मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। वित्त मंत्री ओ.पी.चैधरी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यशाला में साईबर जागरूकता एवं जल संरक्षण पर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। यह कार्यशाला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई।  

नगर निगम के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने कहा कि साईबर जागरूकता एवं जल संरक्षण यह दो ऐसे विषय है जो आज के समय में हम सभी के जीवन से सीधे तौर से जुड़े हुए है। साईबर अपराधों से बचाव के लिए इसके बारे में जागरूक होना सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। आज टेक्नालॉजी तेजी से विकसित हो रही है। ऐसे में स्वयं को अपडेट रखना और साईबर अपराधों से जुड़ी जानकारी व उससे बचाव के तरीकों को अमल में लाकर ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है।  

जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने कहा कि साइबर सुरक्षा के बारे में मै इतना ही कहना चाहूंगा कि मै इसका शिकार नही हुआ है लेकिन मेरे को माध्यम बनाकर शिकार किया गया। जब मै आंध्रप्रदेश में चीफ जस्टिस था, तब व्हासट्अप में मेरी प्रोफाईल लगाकर मेरे ही रजिस्टार, एडिशनल रजिस्टार और ज्यूडिशियल आफिसर को मैसेज भेजा गया। मैसेज भेजने वाले ने अपने आपको चीफ जस्टिस बताते हुए मेरे को तुरंत पैसे की आवश्यकता है आप पैसे ट्रांसफर करिये कहा और फिर रजिस्टार ने दो लाख रूपये भेज भी दिया। 

उन्होंने कहा कि तीन चार हफ्ते पहले माननीय सीजेआई महोदय से संबंधित दो प्रकरण ऐसे जिसमें की उनको माध्यम बनाकर लोगों ने फ्राड करने की कोशिश की। एक ने तो बहुत बड़े उद्योगपति को ये बताकर सीजेआई महोदय कोर्ट कंटेक्ट करके आपके मामले का निराकरण करना चाहते हैं। आॅनलाईन कोर्ट करके एक डमी  बनाकर पेश किया और बकायदा उसकी पेशी करवाई और उस व्यक्ति से उसको डिजीटल अरेस्ट करवाया फिर डिजीटल जमानत दिया और करोड़ो रूपये उससे ऐंठ लिये।  


एक क्लिक में जमा पूंजी गंवा सकते हैं लोग

वित्त मंत्री ओ.पी.चैधरी ने कहा कि साईबर अपराधों का दायरा जिस तेजी से बढ़ा है, लोगों के बीच सतर्कता का स्तर उसी अनुरूप बढ़ाना आवश्यक है। आज के डिजीटल युग में अगर समझदारी से काम न लिया जाए तो एक क्लिक में आदमी अपनी सारी जमा पूंजी गंवा सकता है। उन्होंने बताया कि चोरी जैसे अपराधों के मुकाबले अब साईबर ठगी से लोगों को कही ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है। शासन-प्रशासन अपने स्तर पर ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने व अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कार्य कर रही है। लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। 

जल संरक्षण की दिशा में सभी को कार्य करने की जरूरत

वित्त मंत्री ओ.पी.चैधरी ने कहा जिला प्रशासन के जल संरक्षण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि रायगढ़ में भू-जल व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर नवा रायपुर में पीपल फॉर पीपुल अभियान चलाकर व्यापक रूप से पीपल के पेड़ लगाने का काम किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में भी व्यापक स्तर पर यह कार्य हुआ है। केलो बांध का पानी नहरों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में प्रकृति पूजन का अहम स्थान रहा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए हम सभी को जल संरक्षण की दिशा में साथ मिलकर कार्य करना होगा। 

सभी हो रहना होगा सतर्क

साईबर अपराधों के प्रति जागरूकता के संबंध में डीएसपी साईबर अभिनव उपाध्याय ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साईबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता ही फस्र्ट लाईन ऑफ डिफेंस है। लोगों को साईबर जागरूकता पखवाड़ा के माध्यम से आजकल होने वाले ऑनलाईन अपराध के तरीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आज साईबर ठगी के नये-नये तरीके अपराधियों ने इजाद कर लिए है। इसका दायरा बढ़ रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए हमें स्वयं के साथ परिवार व समाज को इसके प्रति सतर्क करना होगा।  

इस तरह करते हैं ठगी

डीएसपी साईबर अभिनव उपाध्याय ने बताया कि लोग ठगी करने के लिए कम समय में अधिक लाभ, लिंक को क्लिक करने पर पैसे मिलने की गारंटी, ऑनलाईन फेक (झूठा)शेयर टे्रडिंग स्कैम, अश्लील वीडियो शूट कर ब्लेक मेलिंग, सोशल मीडिया प्रोफाईल की क्लोनिंग कर पैसे उगाही, किसी करीबी को नुकसान पहुंचने की झूठी जानकारी देकर पैसे मांगना, ऑनलाईन शॉपिंग की डिलीवरी में दिक्कत जैसे तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन अंजान लोगों पर भरोसा कर नुकसान उठा सकते है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्रोफाईल का उपयोग सतर्कता से करने, टू स्टेप वेरीफिकेशन का उपयोग करने जैसे कदम उठाकर आप इन अपराधों से बच सकते है। 

1930 व 94792-81934 पर दे ठगी की सूचना 

डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि किसी भी प्रकार की साईबर ठगी होने पर शुरूआती एक घंटा गोल्ड आवर कहा जाता है। इसलिए कभी भी इस प्रकार की घटना हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। आप 1930 तथा 94792-81934 पर सूचना देकर सहयोग ले सकते है।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News