munaadi news image
October 20, 2024



रायगढ़ इस्पात सिटी में आप भी सजा सकते हैं अपने सपनों का आशियाना, सुरम्य वातावरण में किफायती कीमत पर प्लॉट्स हैं उपलब्ध

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।।  रायगढ़ में वर्तमान में लोगों को अपना आशियाना बनाने के लिए मुक़्क़मल जगह की तलाश को रायगढ़ इस्पात सिटी समाप्त करने जा रही है। गोरखा, इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पास रायगढ़ इस्पात सिटी का शानदार प्रयास देखने को मिल रहा है। सुरम्य वातावरण में रायगढ़ इस्पात एन्ड पावर प्राइवेट लिमिटेड किफायती दामों पर शानदार प्लॉट्स जिलेवासियो के लिए लेकर आया है। ध्रुव अग्रवाल और कमल अग्रवाल ने बताया कि जिलेवासियो को एक अच्छे लोकेशन में उनको घर देने का हमारा यह छोटा सा प्रयास है। 

पहाड़ो और हरियाली के बीच रायगढ़ इस्पात सिटी की हमने परिकल्पना की थीं जो अब धीरे धीरे साकार होगा। जिलेवासियो के लिए हम आकर्षक स्कीम भी रखे है जो दीपावली तक चलेगी। कमल अग्रवाल ने आगे बताया कि सुन्दर मंदिर, शानदार गार्डन, ओपन जिम, बॉक्स क्रिकेट, हेल्थ क्लब जिसमे इंडोर आउटडोर गेम्स के लिए शानदार स्थल रहेगा, क्लब हाउस, वाकिंग ट्रैक, के सुसज्जित रहेगी रायगढ़ इस्पात सिटी कालोनी। हम यहाँ 250 प्लॉट्स दे रहे है जो प्लॉट्स के लिए इच्छुक है उनका भी स्वागत है और जो चाहते है मकान बनाकर दे उनका भी स्वागत है। 

आकर्षक बैंक फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है यहाँ। रायगढ़ इस्पात सिटी कॉलोनी की एक बहुत ही खास विशेषता यह है की यह स्थल ओपी जिंदल स्कूल, ओपी जिंदल हॉस्पिटल के बिल्कुल करीब है ढीमरापुर चौक से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर है जानकी वाटिका होटल के बेहद करीब है यह कॉलोनी और बहुत ही हरियाली, पहाड़ के शानदार लोकेशन के मध्य स्थित है। एक अलग ही तरह का सुकून भरा वातावरण है यहाँ। रायगढ़ इस्पात सिटी में प्लॉट्स बुक करने के लिए आप 87208-11000 में और 88238-21000 में सम्पर्क कर सकते है।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News