06-May-2022


सीएम दौरा: दो और हुए सस्पेंड, डीएफओ और रेंजर को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड , पढिये पुरी खबर ,जानिए किन किन को….




सुरजपुर मुनादी ।। मुख्यमन्त्री भुपेश बघेल आज 3सरे दिन भी जिले के दौरे पर है और जिले में मिलने वाली हर शिकायतो पर सख्ती के साथ कार्रवाई कर रहे है ।रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी को निलंबित करने के बाद सीएम ने आज फिर जिले के डीएफओ और रेंजर को भी सस्पेंड कर दिया। डीएफओ मनीष कश्यप और वन परिक्षेत्राधिकारी संस्कृति वारले दोनो को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

आपको बता दें कि सीएम भुपेश लगातार एक्शन में है और जनता की शिकायत पर त्वरित सुनवाई कर रहे है और इस दौरान कई लोग निलंबित किये जा चुके हैं।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News