रायगढ़ मुनादी।। रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक में स्थित मोना मॉर्डन स्कूल की 10 वीं की छात्रा सुमन पटेल ने छत्तीसगढ़ बोर्ड में पहला स्थान प्राप्त किया है। जैसे ही परिणाम घोषित हुए स्कूल में खुशी का माहौल बन गया। यहां के छात्रों ने पटाखे फोड़कर अपनी स्कूल की छात्रा सुमन का स्वागत किया।
रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक के बड़े आमाकोनी गांव की रहने वाली सुमन पटेल ने सीजी दसवीं बोर्ड में पूरे स्टेट में टॉप किया है। सुमन ने 98.6 7 फिसदी अंक हासिल किया है। सुमन पटेल बरमकेला के मोना मॉडल स्कूल की छात्रा है। सुमन के पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। सुमन का कहना है कि उसे टॉप टेन में आने का अंदाजा तो था लेकिन स्टेट टॉपर बनेगी इस बात पर यकीन नहीं हुआ।
सुमन रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी। सुमन के पिता देवकुमार पटेल उसे हमेशा मोटिवेट करते थे। सुमन आगे मेडिकल फील्ड में जाना चाहती है। सुमन का कहना है कि वह डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है।
सुमन के पिता ने बताया कि उनकी बेटी प्रतिदिन 6-7 घंटे की पढाई करती इसी का परिणाम है कि आज उसका रिजल्ट अच्छा आया है। अगर नियमित रूप शेड्यूल के हिसाब से इस तरह अगर तैयारी की जाए तो सफलता निश्चित है।
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी पर भरोसा था कि वह टाॅप टेन की लिस्ट में जरूर आएगी। शिक्षकों के द्वारा भी यही कहा जाता था कि सुमन टाॅप टेन की लिस्ट में आ सकती है। बेटी सुमन के प्रदेश में टाॅप करने पर उनकी माता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि पढ़ाई के प्रति उसके लगन और मेहनत का फल आज उसे मिला है।