रायगढ़ मुनादी।। छत्तीसगढ़ विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा मंगलवार से प्रदेश के जिलों के दौरे पर हैं। पहले दिन वे जांजगीर-चांपा व बिलासपुर जिले पहुंचे, जहां विप्र फाउंडेशन के सदस्यों ने उनका आतिशबाजी व फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। शाल भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने विप्र फाउंडेशन की जिला इकाई के सदस्यों को संबोधित करते हुए संगठन के कार्यों व उद्देश्यों से अवगत कराया और संगठन विस्तार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा सबसे पहले जांजगीर-चांपा जिले पहुंचे। चांपा पहुंचते ही फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री रितेश शर्मा और जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा की अगुवाई में आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम दौरे पर चांपा पहुंचे श्री शर्मा ने सुमन लाज में फाउंडेशन की जिला इकाई की बैठक ली और समाज के वरिष्ठ जनों व युवाओं से भेंट वार्ता की। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रेस क्लब द्वारा भी उनका स्वागत चांपा में किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री रितेश शर्मा सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्यों ने युवा पर्वतारोही सुश्री अमिता श्रीवास का सम्मान किया। अमिता श्रीवास सबसे कम उम्र में साउथ अफ्रीका के ऊंचे पहाड़ किलिमंजारो पर चढ़कर एक कीर्तिमान बनाया था।
बिलासपुर में भी संपन्न हुई मीटिंग
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा जांजगीर-चांपा के बाद बिलासपुर जिले के दौरे पर निकले। बिलासपुर पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। बिलासपुर शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा के साथ सीताराम जोशी, दिनेश शर्मा, सुरेश शर्मा मेडिकल, सुरेश शर्मा यदुनंदन नगर, अंजनी चतुर्वेदी, आशुतोष शर्मा, लखन शर्मा एवं अन्य सदस्यों ने श्री शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और विप्र फाउंडेशन के कार्यक्रमों के बारे में भावी योजनाओं के संबंध में गहन अनौपचारिक चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने विस्तार से विप्र फाउंडेशन के बारे में अपने विचार रखे। संगठन के विस्तार के बारे में बहुमूल्य सुझाव देकर वे रायपुर दौरे पर आगे निकल गए।