19-May-2022


पहले कार की चोरी करते थे फिर उसी कार से करते थे गांजे की तस्करी ! गांजा तस्करों के नए पैंतरे का हुआ खुलाशा ,पढ़िए पूरी खबर




रायगढ़ मुनादी ।। कोतरारोड पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल व कार चोरी में सक्रिय आरोपी को पकड़ा गया है जो रायगढ़ के साथ सीमावर्ती जांजगीर-चांपा में भी चोरियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गांजा तस्करी में सक्रिय तीन और आरोपी को पकड़ा गया, चारों मिलकर गांजा तस्करी के लिए भगवानपुर, कोतरारोड़ से कार की चोरी कर ओड़िशा गये थे। गिरफ्तार आरोपियों से 2 कार, 2 बाइक की बरामदगी कर आरोपियों को चोरी के अपराध में जेल भेजा जा रहा है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 16 मई को भगवानपुर उपर बस्ती के हदयराम पटेल के किराये के मकान में रहने वाला उमाशंकर चैधरी (38 साल) थाना कोतरारोड में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बड़े गुमडा घरघोड़ा का रहने वाला है, भगवानपुर में किराया मकान लेकर मेन रोड में किराने का दुकान खोला है। करीब 04 साल ईको मारूति गाडी क्रमांक सीजी 13 सी - 7410 को सुनील पटेल निवासी भगवानपुर के पुरानी गाडी को खरीदा था, जिसे 14 मई की रात्रि 10 बजे किराना दुकान के सामने गाडी को लाक कर खडी किया था। 15 मई की सुबह 05 बजे सोकर उठा तो देखा गाड़ी वहां नही था। आसपास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला। चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।


थाना प्रभारी कोतरारोड एवं प्रशिक्षु आईपीएस प्रभात कुमार द्वारा कार चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रार्थी एवं आसपास रहने वालों से पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज चेक करते हुए जांजगीर जिले के ग्राम करिगांव पहुंचे। जहां संदिग्धों के संबंध में जानकारी लेने पर इनके गांजा तस्करी में सक्रिय होने की जानकारी मिली, पुलिस को संदिग्धों की पतासाजी दौरान एक पेट्रोल पंप के पास के सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध एक साथ दिखे। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर चारों को हिरासत में लिया गया जिनमें एक पूर्व में नकबजनी, बाइक चोरी, आर्म्स एक्ट में चालान हुआ आरोपी अजय निषाद उर्फ सोन निवासी चांदमारी थाना कोतवाली का होना पुख्ता हुआ जिसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ पर गांजा तस्करी के लिये अपने तीन साथियों के साथ कार और बाइक की चोरी करना बताया, आरोपी अजय सहित उसके तीन साथी शांतिलाल उर्फ जम्मू चन्द्रा, घासीराम चन्द्रा, भागवत चन्द्रा को गिरफ्तार किया गया है, चारों अपना गुनाह कबूल किये हैं।


आरोपी अजय निषाद बताया कि करीब डेढ़ माह पहले चंद्रपुर अग्रेसेन लाज के पास रोड किनारे खड़ी एक इको मारुति कार बिना नंबर चोरी किया था जिसे सरिया में छुपा कर रखा था । करीब 10 दिन पहले दशरथ पान ठेला कोतरारोड के गली अंदर से एक एचएफ डीलक्स और एक पल्सर मोटरसाइकिल को अलग-अलग दिन चोरी कर अपने साथी जम्मू लाल चंद्रा के पास बिक्री कर दिया। इसी बीच जम्मू लाल चंद्रा, भागवत चंद्रा, घासी राम चंद्रा से मिला और चारों मिलकर गांजा तस्करी के लिए एक कार चोरी करने का प्लान बनाएं फिर प्लान के मुताबिक 14 मई की रात अजय निषाद किरोड़ीमल नगर आजाद चैक से रात्रि 2 बजे पैदल भगवानपुर आया और भगवानपुर रोड किनारे एक किराना दुकान के सामने खड़ी सफेद रंग की इको मारुति कार का दरवाजा खोल कर दूसरी चाबी से मारती कार को स्टार्ट कर चोरी कार को गोरखा से खरसिया होते हुए जम्मू चंद्रा के गांव करिगांव पहुंचा जहां पहले से चारों अजय का इंतजार कर रहे थे। चारों गाड़ी में बैठ कर गांजा लेने उड़ीसा निकले। इस दौरान वे रास्ते के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाए थे।

ओड़िशा गांजा लेने जाने के दौरान शांति लाल उर्फ जम्मू चंद्रा मारुति ईको कार में लगे नंबर प्लेट को निकाल कर फेंक दिया गांजा नहीं मिलने पर चारों वापस आए। अजय कार को चंद्रपुर में छिपा कर वापस रायगढ़ आ गया। आरोपी अजय निषाद उर्फ सोनू के मेमोरेंडम पर चन्द्रपुर से चोरी बिना नंबर मारुति ईको कार, भगवानपुर से चोरी मारुति ईको कार तथा दो मोटरसाइकिल पल्सर एनएस 160 एवं एचएफ डीलक्स को जप्त किया गया है। चंद्रपुर से चोरी गई इको कार तथा दशरथ पान ठेला के गली से चोरी दो बाइक के संबंध में थाना कोतरारोड में धारा 41(1़4) 379 के तहत कार्रवाई किया गया है तथा भगवानपुर से चोरी इको कार के संबंध में दर्ज धारा 379 में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News