19-May-2022


Breaking jashpur पहले पिता ने लगाई फांसी फिर 30 साल के बेटे ने भी कर ली आत्महत्या , आत्महत्या के कारणों का……..पढिये पूरी खबर जानिए आखिर क्यों …..?




जशपुर मुनादी ।।

खबर जिले के पंडरा पाठ से आ रही है।यहाँ के रहने वाले एक 30 वर्षीय पहाड़ी कोरबा युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी । डेढ़ माह पूर्व मृतक युवक के पिता ने भी फांसी लगाकर जान दे दी थी।पिता की मौत कर डेढ़ महीने बाद बेटे ने भी फांसी लगा ली।

मृतक का नाम समसू राम उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है। गुरुवार की सुबह मृतक ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर जान दे दी । जानकारी के मुताबिक मृतक के घर मे उसकी मां थी।मृतक की पत्नि मायके गयी थी ।

घटना की सूचना पाकर पंडरा पाठ पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है । अभी तक आत्महत्या के कारणों का साफ साफ खुलासा नही तो नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि मृतक द्वारा समूह के माध्यम से निजी बैंक से घर बनाने के लिए ऋण लिया गया था लेकिन उसके पैसे किसी दूसरे काम मे खर्च हो गए और घर नहीं बना पाया ऊपर से बैंक वालों का ऋण चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था ।प्रत्येक गुरुवार को बैंक के कर्मचारी कर्जदारों से वसूली के लिए आते है और आज गुरुवार है और आज ही बैंक वालों का वसूली में आना था लेकिन इससे पहले युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया ।हांलाकि स्थानीय लोगो के द्वारा ऐसा केवल अंदाज लगाया जा रहा है अभी तक इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है।


बताया हांलाकि यह भी जा रहा है कि मृतक पारिवारिक विवाद के चलते भी ऐसा कदम उठा सकता है ।बहरहाल स्पष्ट कारणों का खुलासा पुलिस के जाँच के बाद ही हो पाएगा । फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बगीचा लाया जा रहा है।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News