21-May-2022


Big Breaking Munaadi लॉज में ठहरे हुए एएसआई ने लगा ली फांसी,पुलिस महकमे में हड़कंप, कुछ दिन पहले ही मृतक एएसआई को …….



भिलाई मुनादी।। खबर भिलाई से है।यहाँ के छावनी थाने में पदस्थ एक एएसआई ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।मृतक एएसआई एक लॉज में ठहरे हुए थे और लॉज के कमरे में ही फांसी लगा लिया। मृतक एएसआई का नाम फारुख शेख उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है।अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो पाया है ।

जानकारी के मूताबिक बीते दिनों मदर्स डे के दिन अपनी कार से बाईंक सवार 4 लड़को को ठोकर मार दी थी जिसके बाद उन्हें लाईंन अटैच कर दिया गया था ।











Advertisement



Trending News