रायगढ़ मुनादी।। छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम माँ अष्टमहालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम मंदिर पंडरीपानी में आगामी 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक शारदेय क्वांर नवरात्रि पर्व को बड़ी श्रद्धा व भव्यता के साथ मनाया जाएगा। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर के प्रमुख आचार्य व ज्योतिष के उद्भट विद्वान ज्योतिषाचार्य पं रविभूषण शास्त्री आचार्य ने बताया कि इस बार आगामी 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक शारदेय क्वांर महानवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस महापर्व की खुशी में भक्तों की मनोकामना पूरी करने के लिए अनवरत नौ दिनों तक मंदिर परिसर में अखंड ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार भक्तों को इस पावन माता के मंदिर में अवसर प्राप्त होगा माँ महालक्ष्मी माँ वैष्णो देवी के दरबार में धन, वैभव तथा समस्त मनोकामना पूर्ति हेतु अखंड घृत ज्योति प्रज्वलित की जाएगी व सुयोग्य पंडितों के सानिध्य में विशेष रुप से माँ दुर्गा सप्तशती का पाठ व हवन यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा।
भक्तगण कर सकते हैं संपर्क
शारदेय क्वांर नवरात्रि के इस महापर्व पर भक्तगण अपनी मनोकामना अखंड ज्योति कलश स्थापना के लिए मंदिर में संपर्क कर सकते हैं। वहीं अखंड मनोकामना शुद्ध घृत ज्योति 2100/ व
दुर्गा सप्तशती पाठ अतिरिक्त 5100/ की न्योछावर राशि श्रद्धा से निर्धारित की गई है। जो भी भक्तगण माँ के दरबार में अखंड मनोकामना घृत ज्योति जलवाना चाहते हैं वे मंदिर के प्रबंधक तथा शास्त्री जी से संपर्क कर सकतें हैं। इसी तरह न्यौछावर राशि यूपीआई के माध्यम से भी जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं या फिर भक्तगण इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98274-93966, 83494-46666 से भी संपर्क कर सकते हैं।