डेस्क मुनादी।। पहलगाम हमले के 15 वें दिन भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने POK के 9 ठिकानों पर हमला किया है लेकिन भारतीय सेना ने 4 ठिकानों पर हमले की बात स्वीकार की है। सेना के अधिकारियों ने बताया है कि एयर स्ट्राइक के सभी ठिकाने पाक अधिकृत कश्मीर में हैं जहां से आतंकी हमले की साजिशें रची जा रही थी। यह हमला भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई है।
22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद मन जा रहा था कि भारत पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला कर सकता है। कल देश के कई हिस्सों में मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए थे इसी बीच आज सेना ने और स्ट्राइक कर दी। हालांकि पाक के सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है।
सेना के अनुसार यह हमला बहावलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद के नौ ठिकानों पर हमला किया गया है वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान में लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। कई शहरों की बिजली गुल कर दी गई है।