डेस्क मुनादी ।। आम लोगों के उपर बन्दूक तानकर गोली मारने की धमकी देने का सीन अक्सर सिनेमा या सीरियल में देखने को मिलता है लेकिन यूपी के मुज्जफरनगर में बुधवार को जो रीयल सीन क्रिएट हुआ उसे सोशल मीडिया पर पूरा देश देख रहा है ।
दरअसल मुज्जफरनगर जिले में बुधवार को उपचुनाव के दौरान वोट डालने को लेकर हुए हंगामे और विवाद के बीच एसएचओ राजीव शर्मा ने महिलाओं पर सीधे रिवाल्वर तान दिया और गोली मारने की धमकी दे डाली लेकिन उससे बड़ी बात ये कि महिलाओं पर पुलिस अफसर की धमकी का रत्ती भर भी असर नहीं हुआ और महिलाये रिवाल्वर के नोक के सामने डटी रही । यह वीडियो बुधवार से सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया के यूजर्स दो भाग में बंट गए हैं । एक पक्ष एसएचओ राजीव शर्मा को रीयल हीरो बताने में लगा है तो दूसरे धड़े के लोग इस सीन को पुलिस की सरेआम गुंडागर्दी बता रहे हैं।
पुलिस अफसर के द्वारा रिवाल्वर तानने का वीडियो सबसे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पोस्ट किया और लिखा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है ।रिवाल्वर के नोक पर लोगो को वोट देने से रोका जा रहा है लेकिन बाद में इस घटना से जुड़े एक long video भी वायरल होने लगा ।इस लांग वीडियो में एक बस्ती के लोग पुलिस के जवानों पर पत्थरो से हमला करते दिख रहे है और एक गली से निकलकर कुछ महिलाएं पुलिस की ओर आने लगती है जिन्हें आगे बढने से रोकने के लिए एसएचओ राजीव शर्मा ने महिलाओं पर रिवाल्वर तान दी लेकिन महिलाये रिवाल्वर से बिल्कुल नहीं डरीं और यह कहती रही कि तुम गोली नहीं चला सकते तुम्हे गोली चलाने का आदेश नहीं मिला है ।