munaadi news image
October 08, 2024



रायपुर एयरपोर्ट पर अचानक आई इतनी चांदी कि सब हो गए हैरान, मच गया हड़कंप, फिर शुरू हुई जांच, और इसके बाद.......... पढ़िए पूरी खबर

munaadi news image
munaadi news image

रायपुर मुनादी।। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में दिवाली से पहले चेकिंग तेज कर दी गई है। इसी क्रम में रायपुर में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मौदहापारा थाना क्षेत्र में रूटीन चेंकिग के दौरान करीब एक टन (928 किलो ) चांदी को पकड़ी है। दरअसल, सोमवार रात एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान छोटा हाथी वाहन को रोककर चेकिंग की गई। पुलिस को वाहन में कार्टून मिले। कार्टून खोलकर देखा गया, जिसके अंदर चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी। 


इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना जीएसटी टीम को दी। जीएसटी टीम सामान को जब्त कर ली है। अब टीम आगे की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक वाहन में सन्नी कुमार सिंह नाम का व्यक्ति सवार था। गाड़ी में 51 कार्टून थे, जिसमें चांदी की सिल्लियां रखी गई थी। सन्नी के पास चांदी के स्वामित्व के कोई वैध डॉक्यूमेंट नहीं मिले। सन्नी सिंह से पूछताछ की गई। 


पूछताछ में बताया कि उसके अनुसार पूरी चांदी फ्लाइट से दिल्ली से यहां आई थी।  कार्गो को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर वाहन से शहर में लाया जा रहा था। चांदी की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए आकी गई है। मालवाहक से चांदियों को जब्त कर लिया गया है। अब टीम मामले की जांच करेगी, दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा। जांच के बाद ही सारी चीजें स्पष्ट हो पाएगी।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News