munaadi news image
September 25, 2024



चोरों ने मकान में घुसकर खेला गजब का खेल, जो मिली वह तो ले ही गया लेकिन इसके साथ ........ पढ़िए पूरी खबर

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। अज्ञात चोरों ने एक बार फिर से दो अलग-अलग सुने मकानों में घुसकर लाखों रूपये की चोरी की वारदात अंजाम दिया है। इस मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।  

इस संबंध में मिली जानकारी पहली घटना में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र निवासी महावीर प्रसाद वर्मा ने थाने में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि 08 सितंबर की सुबह 7 बजे वह अपने बेटी दामाद के घर राजनांदगांव अपनी नतनीन का जन्मदिन मनाने के लिये गया हुआ था। जहां से कल शाम तकरीबन 4 बजे वह वापस अपने घर आया तो देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था, घर की आलमारी भी खुली हुई थी। चोरों ने महावीर प्रसाद वर्मा के घर से सोने का सिक्का 10 ग्राम 03 नग, सोने का ढेला 02 नग, सोने की बाली 02 नग, सोने का मंगलसूत्र 01 नग, सोने का झुमडा 01 जोडी, सोने का लकेट 01नग, सोने का कंगन 01 नग, सोने का कंगन 01 नग, चांदी का शिवलिंग छोटा 01 नग, चांदी का त्रिशुल छोटा 01 नग, चांदी का चाबीछल्ला 01 नग, चांदी का पायल 01 जोडी, चांदी की चूडी 01 नग, पीतल का डब्बा 01 नग, सोने का चेन एवं नगदी रकम 45 हजार जुमला कीमत 2 लाख 80 हजार पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। 

पीडित की शिकायत के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लेते हुए उनकी पतासाजी में जुट गई है।

इसी तरह की दूसरी घटना में जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सावित्री नगर कालोनी में किराये के मकान में रहने वाले संदीप कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि वह मकान नं. 21 में कुछ समय से रह रहा है और वह  पंजाब नेशनल बैंक पटेलपाली के डिप्टी मैनेजर के रूप में काम करता है। 20 सितंबर की शाम 7 बजे वह अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल गढवा झारखण्ड जाने के दौरान मकान को ताला लगाकर गया था और चाबी को अपने पास रखा था। कल जब वह अपने ससुराल से वापस आया तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला टुटा हुआ था पत्नी के साथ अंदर जाकर देखा तो घर के दोनो आलमीरा का लाक टुटा हुआ था। अलमारी में रखा सामान बिखरा पडा था, अलमारी के अंदर का लाकर भी टुटा हुआ था। 

अलमारी के लाकर मे रखे सोने के दो चैन, सात अंगुठी, दो नग मंगलसुत्र, सिक्का, कान का झुमका एवं तीन नग टाप्स, मांग टीका, नाक का नथ, चांदी का पायल, चांदी का सिक्का एवं नगदी रकम करीबन 40 हजार रूपये कुल 1 लाख 40 हजार को अज्ञात चोरों ने मकान सुनेपन का फायदा उठाकर चोरी कर फरार हो गए। 

बहरहाल जूटमिल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के बाद जूटमिल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News