लैलूंगा मुनादी।। बड़ी खबर रायगढ़ ज़िले के लैलूंगा से आ रही है।अभी थोड़ी देर पहले लैलूंगा में नगर के बीचो-बीच रायपुर जा रही एक यात्री बस ने एक 55वर्षीय व्यक्ति को बुरी तरह कुचल दिया। बताया जा रहा है कि मृतक डिवाइडर से सिर टिकाकर बीच सड़क पर सो रहा था तभी रायपुर जा रही शिवनाथ बस उंसके उपर से गुजरते हुए पार हो गयी ।
इस दुर्घटना में मृतक का सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक का नाम सलीम खान बताया जा रहा है ।
जानकारी के मूताबिक मृतक शराब के नशे में था । बहरहाल ,दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई है ।यात्री बस फिलहाल लैलूंगा थाने में खड़ी है।