जशपुर मुनादी।।
दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के भीतर कुछ दिनों से माहौल काफी गर्म चल रहा है। बताया जा रहा है कुछ दिन पहले यहाँ किसी बात को लेकर कुछ विबाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि किसी ने यहाँ के डॉक्टरों और कर्मचारियों का अटेंडेंस रजिस्टर ही फाड़ दिया ।
अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।जानकारी मिल रही है कि दुलदुला बीएमओ ने अटेंडेंड रजिस्टर फाड़ने की शिकायत दुलदुला थाने में कर दी है ।दुलदुला थाना प्रभारी सन्तलाल आयाम ने बताया कि बीएमओ के द्वारा अटेंडेंस रजिस्टर फाड़ने की शिकायत की गई है हांलाकि उन्होंने यह भी बताया कि बीएमओ के द्वारा नामजद शिकायत नहीं की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जाँच की जा रही है।
इधर इस मामले में जब सीएमएचओ रंजीत टोप्पो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत उनके पास भी पहुँची है।उन्होंने बताया कि अस्पताल के ही किसी डॉक्टर के द्वारा अटेंडेंस रजिस्टर फाड़ा गया है।उन्होंने डॉक्टर का नाम नहीं बताया लेकिन यह बताया कि जाँच दल गठित की जा रही है ।जाँच दल के द्वारा मामले की जाँच कराई जाएगी तब यह साफ हो जाएगा कि रजिस्टर फाड़ा किसने ?