पत्थलगांव मुनादी।। गत दिवस विद्युत मण्डल पत्थलगांव के द्वारा बिना टेण्डर के हजारों बिजली खम्भा गाड़ने और बाद उक्त खम्भो का टेण्डर लगाने तथा विभाग द्वारा ठेकेदारों से एक ठेकेदार के नाम टेण्डर देने दबाव बनाने को लेकर प्रकाशित समाचार को लेकर विद्युत विभाग के ठेकेदार धनजंय तिवारी द्वारा एक सामाजिक ग्रुप में जशपुरांचल समाचार के सम्पादक के विरुद्ध टिप्पणी करते हुए वाट्सएप कालिंग कर धमकी देने को लेकर प्रेस क्लब पत्थलगांव के पत्रकारों की स्थानीय रेस्टहाउस में बैठक हूई ।
ठेकेदार तिवारी द्वारा सम्पादक व उनके पद के बारे में टिप्पणी करने को लेकर पत्रकारों ने क्षोभ व्यक्त करते हुए तिवारी के कृत्य की निन्दा की ।निंदा प्रस्ताव करते हुए समाचार के माध्यम से विद्युत विभाग के खम्भा गाड़ने सम्बंधित टेण्डर मामले में पूर्व प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेकर विशेष जांच कराने तथा ठेकेदार की डिग्री की जांच कराने की मांग की गयी। मुख्यमंत्री के जशपुर जिला आगमन पर विद्युत विभाग के गड़बड़ झाला मामले को लेकर चर्चा करते हुए मुख्य्मंत्री को शिकायत पत्र सौपने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में पत्रकार विजय त्रिपाठी, सुरेन्द्र चेतावनी, राजेश अग्रवाल,नीरज गुप्ता, अतुल त्रिपाठी, मुकेश अग्रवाल, शिव राजपूत, बबलु तिवारी, जितेन्द्र गुप्ता,श्याम चौहान, जितेन्द्र सोनी,प्रदीप ठाकुर, संजय तिवारी, सौरभ त्रिपाठी,छत्रमोहन यादव, अभिषेक शुक्ला, दीपेश रोहिला आदि उपस्थित रहे ।