06-May-2022


Breaking jashpur कौन फाड़ा अटेंडेंस रजिस्टर ? कलेक्टर पहुँचे अस्पताल ,4 डॉक्टरों की टीम भी पहुंची,सामने आया ….. सीएमएचओ ने कही ये बात….




जशपुर मुनादी।। विगत दिनों दुलदुला सामुदायिक अस्पताल में फाड़े गए अटेमडेन्स रजिस्टर के मामले में जाँच शुरू हो गई है। मुनादी डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के बाद गुरुवार को कलेक्टर रितेश अग्रवाल तो दुलदुला सामुदायिक अस्पताल पहुंचे ही साथ ही साथ अटेंडेंस रजिस्टर फाड़ने के मामले में सीएमएचओ द्वारा 4 डॉक्टरों की बनाई गयी जाँच टीम भी जांच करने दुलुदुला अस्पताल पहुँचे।

जानकारी के मूताबिक कलेक्टर करीब आधे घण्टे तक अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद आगे बढ़ गए जबकि जाँच टीम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अस्पताल में जमी रही।इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों से जाँच दल ने इंक्वायरी की और बीएमओ के भी बयान लिए गए ।हांलाकि बयान में क्या कुछ निकलकर सामने आया अभो तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

https://munaadi.com/jashpur-big-breaking-a-60-year-old-woman-was-shot-the-woman-was-brought-to-the-hospital-in-a-serious-condition-police-officer-on-the-spot-not-yet/#.YnSgss1VrVo.whatsapp

सीएमएचओ रंजीत टोप्पो ने बताया कि जाँच टीम गुरुवार को सामुदायक अस्पताल दुलदुला जाँच करने गयी थी लेकिन अभी तक उनके पास जाँच रिपोर्ट आई नहीं है ।जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की करवाई की जाएगी ।

https://munaadi.com/pds-rice-game-in-jashpur-jail-new-screw-stuck-here-supply-contractor-of-bilaspur-also-read-full-report-know-latest-update/#.YnTKs7g4nlQ.whatsapp

वही जाँच टीम में शामिल डॉक्टर पुष्पेंद्र सोनी ने बताया कि वह फिलहाल कुछ नहीं बता सकते ।जाँच की गई है।जाँच रिपोर्ट आज पेश कर दिया जाएगा ।

https://munaadi.com/breaking-jashpur-this-is-the-condition-of-this-hospital-the-situation-is-such-that-from-the-police-to-the-cmho-there-is-a-problem-the-cmho-said-some-doctor-read-the-2/#.Ym98uwgcsrk.whatsapp

आपको बता दें कि अटेंडेंस रजिस्टर फाड़ने की शिकायत दुलदुला बीएमओ के द्वारा दुलदुला थाने में भी गयी है।दुलदुला पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है .।वही सीएमएचओ पहले ही एक डॉक्टर द्वारा अटेंडेंस रजिस्टर फाड़े जाने का शक जाहिर कर चुके है ।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News