07-May-2022


Munaadi Breaking- यहां शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, यदि आप भी बनना चाहते हैं फाइटर तो छत्तीसगढ़ सरकार ने दी है एक मौका, करें तैयारी और बनें…..पढ़िये पूरी खबर




रायपुर मुनादी।। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बस्तर फाइटर्स के लिए आरक्षक और छत्तीसगढ़ पुलिस के उपनिरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर और सूबेदार के रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा सत्र के दौरान बस्तर अंचल के युवाओं को सेवा में अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बस्तर फाइटर्स की भर्ती की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराए जाने का ऐलान किया था।

https://munaadi.com/munaadi-breaking-students-ruckus-in-polytechnic-college-alleging-working-classes-students-said-in-such-a-situation-read-full-news/#.YnZPptlirHM.whatsapp

इसी तारतम्य में बस्तर फाइटर्स में आरक्षक पद और छत्तीसगढ़ पुलिस के उपनिरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर एवं सूबेदार के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

https://munaadi.com/be-careful-if-you-are-also-getting-such-calls-if-such-a-message-has-come-regarding-electricity-bill-then-get-alert-smart-fraud-is-happening-like-this-so-click-read-full-news/#.YnYsKB1KaSE.whatsapp

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर फाइटर्स के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 09 मई से बस्तर संभाग के सभी सातों जिला मुख्यालयों में होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को रोलनंबरवार तिथियां निर्धारित कर सूचित कर दिया गया है।

https://munaadi.com/murdered-and-thrown-on-the-road-a-month-after-the-murder-of-the-young-man-the-secret-was-uncovered-this-woman-had-done-it-in-this-way-the-charges-reached-the-hands-of-the-police-read-the-full/#.YnYhwK-y7qg.whatsapp

इसी प्रकार सूबेदार, उप-निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 14 मई से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट बहचवसपबम.हवअ.पद से डाउनलोड कर सकेंगे।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News