जशपुर मुनादी।।
बीती रात नेशनल हाईवे 43 पर कुनकुरी सलिहाटोली के पास हाईवा और कार में टक्कर में कपड़ा व्यवसायों सौरभ बंसल की मौत के बाद उनकी पत्नि की भी मौत होने की खबर आ रही है।
जानकारी के मूताबिक मृतक सौरभ बंसल की पत्नि निशु बंसल को गम्भीर हालत में कुनकुरी के निजी अस्पताल लाया गया था लेकिन हालत सीरियस होने के कारण उन्हें और उनके दोनो बच्चों को रांची रेफर कर दिया गया था।राँची ले जाते वक्त गुमला के पास निशु बंसल की भी मौत हो गयी जबकि बच्चों को राँची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।दोनो बच्चों की स्थिति भी गम्भीर बतायी जा रही है।
इसे भी पढ़िये
इस घटना के बाद व्यापार जगत और नगर में शोक की लहर दौड़ गयी है ।शौरभ अग्रवाल बंसल क्लॉथ स्टोर के संचालक थे ।
आपको बता दें कि बीती रात मृतक सौरभ बंसल अपनी पत्नि और दोनो बच्चों के साथ महुआटोली की ओर से वापस अपने घर कुनकुरी लौट रहे थे इस दरम्यान सलिहा टोलों से आगे ईंट भट्ठे के पास तेज रफ्तार हाईवा ने उनके कार को ऐसी ठोकर मारी कि शौरभ बंसल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नि निशु और दोनो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए ।घायलों को सीरियस हालत में कुनकुरी के निजी अस्पताल लाया गया था लेकिन हालत सीरियस होने के कारण उन्हें यहाँ से राँची रेफर कर दिया गया था।
इसे भी पढिये
बहरहाल हाईवा चालक अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है ।