सरगुजा मुनादी।
आज सीएम भूपेश बघेल का दौरा सरगुजा संभाग के भटगांव विधानसभा क्षेत्र में है। खबर मिल रही है कि इस बार सीएम के निर्देश पर वहां के बीएमओ और प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वहीं मेडिकल ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह कार्यवाही अस्पताल के स्टॉक रजिस्टर को अद्यतन( मेंटेन) नही रखने के कारण हुई है। यह कार्यवाही लटोरी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत हुई है। जहां सीएम आज दौरे पर हैं, और लटोरी स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों से मिल रहे थे, वहीं मरीजों से उनका हालचाल जान रहे थे। इसके अलावा सीएम वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाइयों के संबंध में भी मरीजों से जानकारी लेते नजर आए।
जहां निलंबित होने वाले मेडिकल ऑफिसर का नाम राकेश कुमार साव बताया जा रहा है। वहीं कलेक्टर ने सीएम के निर्देश पर बीएमओ प्रशांत सिंह, और प्रभारी शत्रुहन भगत को शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।