सरगुजा मुनादी।। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी विधानसभा के दौरे पर हैं और आम लोगों की शिकायतों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। कल यानि रविवार को मुख्यमंत्री सूरजपुर में थे वहां लोगों की शिकायत पर वहां के जिलापंचायत सीईओ को हटा दिया गया है।
बताया जाता है कि सूरजपुर प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से यह शिकायत की थी कि उनसे विकास कार्य के बदले 1 प्रतिशत कमीशन की मांग जिला पंचायत सीईओ राहुल देव द्वारा की जाती है। मुख्यमंत्री ने इस शिकायत की पड़ताल के बाद आज एक्शन लिया है और सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव को वहां से हटा दिया है।
इस आशय के आदेश में बताया गया है कि राहुल देव को सूरजपुर से हटाकर जांजगीर चंपा का अपर कलेक्टर बनाया गया है। अब राहुल देव की जगह अब मीना कौशर सूरजपुर जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है। भूपेश बघेल दौरे के दौरान लगातार अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं।