जशपुर मुनादी ।। बड़े अधिकारियों के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है। या बार जिले के पत्थल गाँव मे विद्युत विभाग में पदस्थ रहे के के साव कार्यपालन अभियंता(संचा/संघा) को निलंबित कर दिया गया है। के के साव वर्तमान में पखांजुर में पदस्थ थे ।
छग स्टेट पावर डस्ट्रिब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के उपमहाप्रबन्धक द्वारा जारी निलंबन आदेश में बताया गया है कि जब वह पत्थल गाँव मे पदस्थ थे तब उनके द्वारासी कर्तव्य निर्वहन में भारी अनियमितता बरती गई थी ।इन अनियमितताओं की जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
यह बताना जरूरी है कि कुछ दिन पहले विद्युत विभाग द्वारा बिजली खम्भे में भारी गड़बड़झाले की खबर मीडिया में जोर शोर से प्रकाशित हुई थी ।इस खबर के प्रकाशन के बाद बिजली विभाग के ठेकेदार और पत्रकारों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी थी। बिजली खम्भे में गड़बडझाला तब हुआ था जब साव पत्थल गाँव मे पदस्थ थे ।