जशपुर मुनादी ।।
जशपुर में नागलोक के नाम से मशहूर फरसाबहार ग्राम पंचायत में एसडीएम के सामने एक अजीबो गरीब शिकायत हुई है। पंचायत के लोगो ने एसडीएम से शिकायत की है कि भीषण गर्मी में आमजनों को पेयजल की तकलीफ न हो इसके लिए क्षेत्रीय विधायक यूडी मिंज के द्वारा प्रदत्त पानी टैंकर का उपयोग पेयजल के लिए होने के बजाय ठेकेदारी के काम मे उपयोग हो रहा है और गाँव मे लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे है।
फरसाबहार एसडीएम शबाब खान को तामामुण्डा अष्ट प्रहरी समिति द्वारा की गयी शिकायत में बताया गया है कि तामामुण्डा में अष्टप्रहृरी का आयोजन चल रहा है ।आयोजन से पूर्व समिति के द्वारा ग्राम पंचायत को सूचना देकर अष्टप्रहरी में शामिल होने वाले सैंकड़ो श्रद्धालुओ को पेयजल की असुविधा से बचने के लिए पानी टैंकर की मांग की गई थी लेकिन सूचना और आग्रह के बावजूद अष्टप्रहरी समिति को पंचायत ने पेयजल टैंकर मुहैया नहीं कराया ।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त टैंकर को किसी ठेकेदार के द्वारा पुलिया निर्माण में लगा दिया गया है जबकि श्रद्धालू पानी की समस्या से दो चार होते रहे ।
ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय विधायक यूडी मिंज ने पेयजल के लिए पंचायतों को टैंकर मुहैया कराया है न कि पूल पुलिया के निर्माण के लिए ऐसे में जिन लोगो के द्वारा ऐसा कृत्य किया गया है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाय।
ग्रामीणों की शिकायत लेने के बाद एसडीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया है।