रायपुर मुनादी।।
नगरी निकायों में अध्यक्ष -उपाध्यक्ष चुनाव के लिए काँग्रेस द्वारा बनाये गए पर्यवेक्षकों की सूची में फेरबदल हुआ है और इस फेरबदल के बाद जशपुर काँग्रेस के अंदर की सियासत गर्म हो गयी है।
आज सुबह सुबह सोशल मीडिया में जारी पर्यवेक्षकों की सूची में मुताबिक काँग्रेस प्रदेश समिति के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल (कुनकुरी)को रायगढ़ जिले के लैलूंगा निकाय का आब्जर्बर नियुक्त किया गया था लेकिन मंगलवार को ही देर शाम पर्यव्रक्षको की एक और सूची जारी हुई जिसमें सभी पर्यवेक्षकों के नाम तो यथावत हैं लेकिन लैलूंगा के पर्यवेक्षक का नाम बदल गया।नयी सूची में लैलूंगा पर्यवेक्षक मुरारी लाल अग्रवाल के जगह पर बगीचा के कांग्रेसी नेता नासीर अली का नाम लिख दिया गया है।

इस मामले में पवन अग्रवाल का कहना है कि शाम को जारी पर्यवेक्षकों की सूची प्रदेश से आई है जिसे उन्होंने संगठन के WHATSAPP ग्रुप में send किया है । आपको बता दें कि पहली लिस्ट में काँग्रेज़ के महामंत्री गिरीश देवांगन के सील हस्ताक्षर है जबकि शाम की सूची में किसी प्रदेश पदाधिकारी का सील साईन नही है।


