31-December-2019


सत्यनारायण शर्मा कांग्रेसी पार्षदों के साथ महापौर और सभा को लेकर करेंगे रायशुमारी ......अंदर खाने की खबर ये है कि जयंत ठेठवार .....क्या सलीम और काटजू की .....पढें पूरी खबर




रायगढ़ मुनादी।

नगर निगम रायगढ़ में कांग्रेस का महापौर और सभापति बने इसके लिए सत्यनाराण शर्मा शहर पहुंच रहे हैं। रात में रायगढ़ पहुंच रहे हैं और कल गुरुवार को कांग्रेसी पार्षदों के साथ महापौर और सभापति को लेकर रायशुमारी और महापौर और सभापति के सर्वसम्मति से बनाये जाने की जिम्मेदारी सत्यनारायण शर्मा को दी गई है।
इसे लेकर प्रदेश के दिग्गज सत्यनारायण शर्मा शहर के पार्षदों के साथ विचार विमर्श करने पहुंच रहे हैं। दरअसल।कांग्रेस में महापौर और सभापति के कई कई दावेदार सामने आ गए हैं ऐसे में एक राय बनना कांग्रेस के लिए कठिन तो नही पर थोड़ा मुश्किल जरूर है। महापौर के लिए जहां जानकी काटजू और नवधा मिरी आमने सामने है दोनो अपनी अपनी दावेदारी अलग अलग तर्कों के आधार पर कर रहे हैं। इसकी तरह सभापति के लिए अब तो एक दो नही बल्कि पूरे 4 दावेदार मैदान में डट गए हैं। पहले सलीम नियरिया और जयंत ठेठवार ही मैदान में थे इसके बाद संजय देवांगन भी अपनी मजबूत दावेदारी के साथ मैदान में आ गए इसके बाद प्रभात साहू कहा पीछे रहने वाले वो भी अपने आप को सभापति के रेस में ला खड़ा किया। इन सबमे एक को महापौर और एक सभापति के एक नाम पर सहमति बनाने सत्यनारायण शर्मा सभी के साथ बैठक करेंगे। अंदरखाने से निकल कर जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार महापौर के लिए जानकी काटजू पहले नम्बर की पसंदीदा दावेदार मानी जा रही है इसी तरह अंततः जो बताया जा रहा है उसके अनुसार सभापति सलीम नियरिया ही हो सकते हैं। जहां तक जयंत ठेठवार के सभापति बनने की बात है इस पर अंदर खाने की खबर ये है कि जयंत इससे दूर संगठन की राजनीति में ज्यादा सक्रिय रहना चाहते है और संगठन आला कमान भी यही चाहता है।

अब जो बात शहर में चर्चा का विषय है उस पर बात करते हैं, कहा यह जा रहा है कि जब पार्षद शहर में मौजूद ही नही है तो पर्यवेक्षक किससे चर्चा करने आ रहे हैं। तो आपको यह भी बताते चलें कि जो विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि सभी पार्षद जो अब तक चुनावी थकान मिटाने आउट ऑफ स्टेशन हो गए है इनके बीच महापौर और सभापति को लेकर आपसी रायशुमारी और सहमति बन चुकी है बस कुछ बाते है जिनपर पर्यवेक्षक की उपस्थिति में तय होनी है जहां तक पार्षदों की बात वो रातोरात पहुंच जाएंगे और कल होने वाली बैठक में मौजूद रहेंगे।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News