जिले में रात से हो रही बारिश के बाद बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने छुट्टियों को और बढ़ा दिया है।जानकारी के मुताबिक 4 जनवरी से छुट्टी बढाकर 5 जनवरी कर दिया गया है।याने जशपुर जिले के शासकीय अशासकीय स्कूल अब 6 जनवरी को खुलेंगे ।आपको बता दे कि जशपुर जिले में इस साल तापमान में ऐतिहासिक गिरावट आई है ।यहां का पारा माइनस तक जा पहुँचग ।जबकि शहरी क्षेत्रों में तापमान 3 से 1 डिग्री तक जा पहुंचा है।