01-January-2020


जशपुर में 200 के नकली नोट खपाने का चल रहा है काला धंधा ! ऐसे खुली पोल ……आप भी हो जाइए सावधान ,पढिये पूरी खबर




जशपुर मुनादी।।

जशपुर में 200 रुपये के जाली नोट खपाने के फिराक में युवक युवतियों का गिरोह काफी सक्रिय है।इसका खुलासा तब हुआ जब जिले के तपकरा बस स्टैंड स्थित भोला होटल में दो नकाबपोश युवतियां आयी और होटल से मिठाई खरीदी ।मिठाई
खरीदने के बाद 2 युवतियों में से एक युवती ने होटल संचालक को जैसे ही 200 रुपये का नया नोट थमाया होटल संचालक को शक हो गया और वह नोट की जांच परख करने लगा जब दुकानदार को पूरा यकीन हो गया कि 200 का नोट नकली है तो उसने युवती से जानकारी लेने के अंदाज में पूछा और कितने नोट है तो युवती ने बताया कि कई सारे है।इन्हीं पूछ ताछ के बीच एक युवती दुकान से बाहर आ गयी और उसके साथ के युवकों को कुछ बताया और एक युवक के साथ बाईक पर सवार होकर भाग गई तभी मौका लगते ही दूसरी युवती ने दुकानदार के हाथ से 200 के नोट को झपट्टा मारकर छीन लिया और दूसरे युवक के साथ फुर्र हो गयी।होटल संचालक ने बताया कि दोनो युवतियों के साथ 3-4 युवक भी थे जो होटल के बाहर इनका इंतज़ार कर रहे थे ।लडकिया पहचान में नही आ रही थी क्योंकि वो नकाब लगायी थीं लेकिन उनकी भाषा स्थानीय नही थी ।उन्हें जैसे ही पता चला कि उनकी पोल खुलने वाली है सभी एक साथ भाग खड़े हुए ।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News