जशपुर मुनादी।।
जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया है।सभी 6 लोगो के ऊपर गोमांश खाने और बेचने के आरोप है।तपकरा पूलिस के मुताबिक तपकरा के पूर्व सरपंच यदुवर गुप्ता का बैल कुछ दिन पहले गुम हो गया था जिसकी सूचना उन्होंने तपकरा थाने में दी थी ।आज उन्हें पता चला कि तपकरा के इंदिरा आवास में कुछ लोगो के द्वारा बछड़े का मांस बेचा जा रहा है।सूचना मिलने पर जब तपकरा के कुछ लोग संदिग्ध लोगों के घर पहुंचे तो जानकारी सही साबित हुई ।फिर तो गांव में हंगामा मच गया और पूलिस भी आ गयी ।पूलिस ने बताया इस मामले में 6 लोगो को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है।आरोपियों की संख्या और बद्व सकती है।