01-January-2020


नक्सली हमले में शहीद जवान के घर जब पहुंच गई यहां के पुलिस की टीम .....और फिर पूरे परिवार के साथ ......नए साल की खुशियों को .....कर दिया .....पढें सोसल पोलिसिंग का ..




रायगढ़ मुनादी।

नववर्ष की शुरूवात शहीद के परिजनों का सम्मान के साथ……..

इसे कहते हैं सोसल पोलिसिंग हर मौके पर जिले बरमकेला थाना क्षेत्र के संडा निवासी शाहिद जवान सुभाष बेहरा के घर जाकर खुशियों को दोगुना कर दिया। सरिया थाना में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक जो हमेशा अपने काम से जाने जाते हैं। जिले के उन निरीक्षकों में से एक हैं जो सोसल पोलिसिंग के नाम से जाने जाते हैं। आज जहां हर कोई इस भागमभाग की जिंदगी और कामकाजी लोगों पर मामकाज का दबाव लेकिन उन सबमे कुछ ही अलग होते है उनमें से एक आशीष वासनिक का नाम अग्रिम पंक्ति में लिया जाता है। नव वर्ष के मौके पर जब वे अपनी टीम के साथ नक्सली हमले में शहीद जवान के घर पहुंच कर न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया बल्कि एक बेहतर पोलिसिंग का उदाहरण भी दिया है।

सरिया पुलिस द्वारा नववर्ष की शुरूवात बरमकेला थानाक्षेत्र के ग्राम संडा में रहने वाले शहीद आरक्षक सुभाष बेहरा के परिजनों का कुशल-क्षेम लेकर किया गया । आज दिनांक 01.01.2020 को थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अशीष वासनिक अपने स्टाफ के साथ ग्राम संडा अमर शहीद सुभाष बेहरा के घर जाकर परिजनों से मिलकर उनका कुशल मंगल पूछा गया । टी.आई. वासनिक द्वारा शहीद के परिजनों को ससम्मान शाल व श्रीफल भेंट कर जिला पुलिस की ओर से कृतज्ञता जाहिर किए व उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दिये । थाने के स्टाफ द्वारा शहीद सुभाष बेहरा के भतीजे से उनके घर पर केक कटवाये । इस दौरान शहीद सुभाष बेहरा की मां, बडे भैया, भाभी व भतीजी-भतीजा एवं थाना सरिया के आरक्षक श्याम प्रधान, भोजराम नट एवं महिला आरक्षक कौशल्या पटेल मौजूद थी ।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News