जशपुर मुनादी।।
प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह की बेटी पत्थलगाँव नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष आरती सिंह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेंगी । जशपुर जिले के पत्थलगाँव क्षेत्र से कांगेस ने इन्हें डीडीसी (जिला पंचायत सदस्य)के लिए चुनाव मैदान में उतारा है ।आरती सिंह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव पहली बार लड़ रही है।इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी है लेकिन तात्कालिन सांसद विष्णु देव साय से चुनाव हार गई थी।लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले आरती सिंह पत्थलगाँव नगर पंचायत की अध्यक्ष भी रही हैं।। आपको बता दें कि आरती सिंह पत्थलगाँव से 8 बार के विधायक व कैबिनेट मंत्री रामपुकार सिंह की बेटी है और कहा जा रहा है कि पार्टी की ओर से इन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष का चेहरा बनाया जाएगा ।