02-January-2020


जिले में बनाएंगे काँग्रेस की सरकार ! विधायक की दावेदार नेत्रियाँ लडेंगी पंचायत चुनाव और फिर ….पढिये पूरी खबर




जशपुर मुनादी।।

2018 के विधानसभा चुनाव में दो विधानसभाओं से टिकट के प्रबल दावेदारों को कांगेस ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट दे दिया है। डीडीसी पद के दोनो प्रत्याशी जशपुर जिले की काँग्रेस नेत्रियों है ।हम बात कर रहे हैं बगीचा क्षेत्र की महिला नेत्री फुलकेरिया भगत और पत्थलगाँव क्षेत्र से डीडीसी रही रत्ना पैंकरा की । दोनो नेत्रियों को इस बार कांग्रेस पार्टी ने बगीचा और पत्थल गाँव क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का टिकट देकर पार्टी ने दोनो नेत्रियों को संतुष्ट करने की कोशिश की है।

आपको बता दें कि रत्ना पैंकरा इस बार पहली बार पत्थलगाँव सीट से टिकट के लिए जबरदस्त दावेदारी ठोकी थी और इनका नाम आखिरी आखिरी तक दूसरे नम्बर पर था जबकि फुलकेरिया भगत का जशपुर विधानसभा से टिकट मिलने की करीब करीब घोषणा भी हो चुकी थी लेकिन ऐन वक्त पर जशपुर विधानसभा से विनय भगत का नाम फाइनल हो गया जबकि रामपुकार सिंह को पत्थलगाँव से टिकट दिया गया।

बहरहाल विधानसभा टिकट से थोडे थोडे के लिए चूक जाने वाली दोनो काँग्रेस के नेत्रियों की दावेदारी परखने के लिए पार्टी ने इन्हें जिले की सरकार की राजनीति सम्हालने की जिम्मेदारी दी है देखना है जिले में काँग्रेस की सरकार स्थापिति करने में दोनो नेत्रियों की क्या भूमिका होती है। आपको बता दें कि फुलकेरिया भगत काँग्रेस पार्टी की प्रदेश सचिव है जबकि रत्ना पैंकरा जिला पंचायत सदस्य के अलावे महिला काँग्रेस की जिलाध्यक्ष भी हैं।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News