जशपुर मुनादी।।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जशपुर जिले की सरकार में भाजपा की वर्षो पुरानी सत्ता को कायम रखने के लिए आज जशपुर पैलेस में महामंथन का दौर चला ।इस महामंथन में पंचायत चुनाव की कमान सम्हालने वाले भाजपा के बाहुबली नेता युद्धवीर सिंह जूदेव,प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के अलावे भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे और सभी ने जिले भर के सभी 14 डीडीसी सीट पर जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देने की बात कही। बैठक में सभी संभावित प्रत्याशी के नामों पर विचार करते हुवे जिताऊ प्रत्याशी का चयन किये जाने की बात सामने आई।,बैठक के दौरान सांसद श्रीमती गोमती साय सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।
पंचायत चुनाव को लेकर पहले भाजपा कार्यालय में फिर जशपुर पैलेस में मंथन का दौर चला,जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिन्हा ने जशपुर जिला के सभी 14 डीडीसी सीट के लिए मंडल से प्राप्त सभी दावेदारों का नाम सविस्तार रखा।बैठक में प्रमुख तौर पर मौजूद रहे युद्धवीर सिंह जुदेव और प्रबल प्रताप जुदेव ने सभी प्रस्तावित नामो को पढ़ने के बाद जिताऊ प्रत्यासी को ही टिकट देने की बात कही।बैठक के दौरान युद्धवीर सिंह जूदेव ने दावा किया है कि सभी 14 डीडीसी सीट पर भाजपा का कब्जा होगा और कब्जा कैसे होगा इसका उन्होंने मूल मंत्र भी दिए युद्धवीर ने हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव में अन्य दलों के प्रत्यासियों को हल्के में न लेते हुवे अपने सकारात्मक कार्य पर ध्यान देना आवश्यक है,एकजुटता व कुशल रणनीति के बल पर सभी चयनित प्रत्यासी जीत के लिए कार्य करेंगे और जिला पंचायत में फिर से भाजपा का सत्ता लाएंगे।
हांलाकि अभी तक प्रत्याशियों के नाम उजागर नही हुए है और माना जा रहा है कि दो दिनों के भीतर प्रत्याशियों के नाम सामने आ जाएंगे ।जानकार सूत्रों के मुताबिक सभी प्रत्याशियों के नामों पर करीब करीब सहमति बन गयी है लेकिन इसका औपचारिक एलान अभी नही किया जाएगा।