रायपुर मुनादी।।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में टिकट किसको मिलेगी इसका निर्णय काँग्रेस पार्टी का जिलाध्यक्ष करेगा।पार्टी ने इस चुनाव के लिए जिलाध्यक्ष को वीटो पॉवर जारी कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर हर जिले में एक समन्वय समिति बनाई गई है जिसका संयोजक काँग्रेस के जिलाध्यक्ष होगा बाकि प्रभारी मंत्री,विधायक,सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि समिति के सदस्य होंगे।इनके द्वारा जिकाध्यक्ष को प्रत्याशी का नाम सुझाया जाएगा जिसपर अंतिम मुहर जिलाध्यक्ष लगाएगा।
बताया जा रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में संगठन औऱ सत्ता के बीच आंतरिक मतभेद की अंदरूनी खबर के बाद पार्टी अध्यक्ष ने दारा आज एक औपचारिक पत्र भी जारी किया है जिसकी प्रति समिति के सभी सदस्यों को भी भेज दी गयी है ।