बड़ी खवर जशपुर जिले के बगीचा से आ रही है जहां बीती रात एक आरक्षक ने थाने के बैरक में ही फांसी लगाकर जान दे दी है।इस घटना की जानकारी लोगो को सुबह सुबह मिली।आरक्षक का नाम सोमेंद्र बेग उम्र तकरीबन 44 साल बताया जा रहा है ।आत्महत्या के कारणों का अबतक पता नही चल पाया है ।जशपुर पूलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच की जा रही है ।कारणों का पता लगाया जा रहा है।मौके पर पूलिस विभाग के अधिकारी भी पहुंच रहे है।