03-January-2020


ब्रेकिंग मुनादी:धान किसानों के लिए अच्छी खबर,2500 की दर से होगा भुगतान !भुपेश सरकार ने बनायी….. पढिये पूरी खबर




रायपुर मुनादी//
रायपुर, तीन जनवरी 2020/मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का 2500 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में समिति गठित की है। आदिम जाति विकास मंत्री डाॅ. प्रेससाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और खाद्य मंत्री
अमरजीत भगत समिति के सदस्य बनाए गए है।
यह समिति भारत सरकार तथा अन्य राज्य सरकारों द्वारा किसानों को नगद सहायता देने से संबंधित योजनाओं का परीक्षण कर तथा सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श कर एक माह में अनुशंसा प्रस्तुत करेगी।











Advertisement



Trending News