रायगढ़ मुनादी।
रायगढ पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिली युवक की लाश, पुलिस ने बताया कि अंजनी स्टील में गार्ड का कार्य करता था जो दो-तीन दिन से लापता था,जिसकी आज सुबह गेरवानी के नाले में लाश मिला है, वही मौके पर पहुंचकर छानबीन की जा रही।
आशीष कुमार अय्योध्या प्रसाद उत्तर प्रदेश 28 दिसम्बर से था लापता आज 31 दिसम्बर को परिजनों द्वारा पूंजीपथरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था और आज सुबह इसकी लाश मिलने से परिजनों में मातम पसर गया है।
आज सुबह कुछ लोगो ने गेरवानी नाले में एक लाश देखा इसके बाद यह जानकारी बाहर आई पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई। मामला को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है हत्या कर लाश यंहा फेंकी गई है या कोई और मामला है। अब यह पुलिस की पूरी तहकीकात के बाद ही पता चल सकेगा।