रायगढ़ मुनादी।
घरघोड़ा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ चोलेश्वर चंद्राकर पहुंचे थे। बता दें कि घरघोड़ा नगर पंचायत में यूं तो कांग्रेस का बहुमत है लेकिन अध्यक्ष के लिए घमासान मच गया है।
यहां पर कांग्रेस का युवा चर्चित चेहरा उस्मान बेग और सिल्लू चौधरी के बीच फंस गया है वहीं डॉ चोलेश्वर चंद्राकर को घरघोड़ा नगर पंचायत में कांग्रेस की सरकार बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। बतौर पर्यवेक्षक डॉ चोलेश्वर चंद्राकर घरघोड़ा पहुंचे और एक एक पार्षदों से बंद कमरे में मुलाकात किया। बताया जाता है कि इसके अलावा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर अध्यक्ष पद के योग्य उम्मीदवार की तलाश किया। प्रदेश सचिव चोलेश्वर चंद्राकर के घरघोड़ा नगर पंचायत के पर्यवेक्षक बनाए जाने पर जब वे यहां पहुंचे तो रायगढ़ कांग्रेस के दीपक पांडे, विज्जू ठाकुर, साजू खान, बसंत चौधरी, संतोष बोहिदार जैसे नेता भी मुलाकात करने पहुंचे थे उन्होंने भी राजनीतिक परिवेश को लेकर प्रदेश सचिव से चर्चा किया।
इस दौरान घरघोड़ा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शिव शर्मा मौजूद रहे डॉ चोलेश्वर चंद्राकर के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष से भी गहन मंत्रणा करने की खबर है। बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षक के द्वारा घरघोड़ा नगर पंचायत में युवा चेहरा उस्मान बेग और सिल्लू उर्फ सुरेंद्र चौधरी को लेकर रायशुमारी के बाद लिफाफा बंद कर वापस लौट गए हैं। पर्यवेक्षक के द्वारा की गई रायशुमारी का यह चिट्ठा संगठन आलाकमान के समक्ष खुलेगा तब यह फैसला लिया जाएगा कि घरघोड़ा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर किस के सर पर यश ताज सजेगी युवा चेहरा उस्मान बेग सामने आएगा या फिर सुरेंद्र चौधरी कौन होगा घरघोड़ा नगर पंचायत का प्रथम व्यक्ति 6 जनवरी को इस पर से पर्दा उठ जाएगा।