जशपुर मुनादी ।।
जशपुर जिले के बगीचा थाने के बैरक के अंदर फांसी लगा कर जान दे देने वाले आरक्षक के आत्महत्या के कारणों का अबतक कोई खुलासा नही हो पाया है ।जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि मृतक आरक्षक के पास से कोई सुसाईड नोट नही मिले है न ही अबतक यह पता चल पाया है कि आरक्षक ने आखिर फांसी क्यों लगा ली।
जानकारी के मुताबिक मृतक आरक्षक कुछ माह पहले ही यहाँ पोस्टिंग होकर आया था ।उंसके परिवार के लोग जशपुर में ही रहते हैं।
आपको बता दें कि समेन्दर बेग नाम के 44 वर्षीय आरक्षक ने बीती रात पूलिस की बर्दी पहने हुए फांसी के फंदे पर झूल गया इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह लोगो को मिली।
बहरहाल ,पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी हुई है।बैरक में साथ रहने वाले अन्य सिपाहियों के बयान लेने के अलावे पूलिस परिजनों का भी बयान लेगी ताकि कारणों का खुलासा हो सके।