पाँच उपयाजकों का हुआ पुरोहिताभिषेक।
देश- विदेश से शामिल हुए अतिथि एवं श्रदालु।
जशपुर धर्मप्रान्त के घाघरा पल्ली में आयोजित होने वाले पुरोहिताभिषेक कार्यक्रम को खराब मौसम की वजह से अचानक परिवर्तन कर कुनकुरी पल्ली में सम्पन्न कराया गया।
इस समारोह में ग्राम पटया- पल्ली घाघरा से उपयाजक सेलेस्टिन कुजूर जशपुर धर्मप्रान्त, ग्राम आंधला- पल्ली अम्बाकोना से उपयाजक अमित कुजूर जशपुर धर्मप्रान्त, ग्राम कंटाबेली - पल्ली घाघरा से उपयाजक पीटर पौल कुजूर जम्मू-काश्मीर धर्मप्रान्त, ग्राम सकरडीह- पल्ली घाघरा से उपयाजक संदीप तिर्की येसु संघ मध्यप्रदेश प्रोविंश एवं ग्राम कलारू- पल्ली घाघरा से संजीव तिग्गा येसु संघ मध्यप्रदेश प्रोविंश का पावन पुरोहिताभिषेक रोजरी की महारानी महागिरजाघर में उत्साह एवं धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। इन पाँच उपयाजकों को पुरोहिताई का अभिषेक अमेरिका से आये बिशप विलियम शॉन माइकनाइट ने दिया जिनका सहयोग जम्मू- काश्मीर धर्मप्रान्त के बिशप ईवान अल्बर्ट परेरा तथा जशपुर धर्मप्रांत के बिशप एम्मानुएल केरकेट्टा ने दिया। इस समारोह में मध्यप्रदेश प्रोविंश येसु संघ के प्रोविंशीयल फादर रंजीत तिग्गा, पुरोहितगण , धर्मबहने, परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, अतिथि, गणमान्य एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित हुए। विदेशी मेहमानों में अन्न कैम पीटर, क्लेर कैम पीटर, जेक सैपर, कैथलीन फर्नान्डर्स, एडवर्ड विलियम जॉर्डन शामिल हुए।
पावन पुरोहित अभिषेक की धर्म विधि की शुरुआत घाघरा पल्लीवासियों के प्रवेश नृत्य से हुआ। तद्पश्चात फादर अलेक्स एक्का ने अतिथियों का परिचय दिया एवं जशपुर धर्मप्रान्त के विकार जेनरल फादर सिकंदर किस्पोट्टा ने स्वागत उद्धबोधन दिया। इसके बाद मिस्सा पूजा सम्पन्न हुआ जिसकी अगुवाई बिशप एम्मानुएल केरकेट्टा ने किया।
जेफरसन सिटी धर्मप्रान्त अमेरिका के बिशप विलियम शॉन माइकनाइट ने जशपुर वासियों तथा अतिथियों को नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने प्रवचन में बाइबिल वचन -माता के गर्भ में रचने से पहले ही मैंने तुमको चुन लिया। तुम मल्कीसेदेक की तरह सदा के लिए पुरोहित बने रहोगे तथा मैंने नहीं बल्कि ईश्वर ने मुझे चुना के संदर्भ पर प्रकाश डालते हुए पुरोहिताई का अर्थ समझाया। पुरोहित बनना ईश्वर द्वारा बुलाहट है। युवा नबी येरेमियस ने अपने आपको अयोग्य महसूस किया लेकिन ईश्वर ने उसे चुना एवं योग्य बनाया। मनुष्यों के बीच से ईश्वर अपने दाखबारी में काम करने बुलाता है। अयोग्य होने के बावजूद भी ईश्वर पुरोहित बनने का गौरव प्रदान करता है। उसे हम विनम्रता से ग्रहण करते हैं। उन्होंन येसु के पद चिह्न पर चलने के लिए आह्वान किया। पुरोहिताई पद, सम्मान और अधिकार जताने के लिए नहीं बल्कि संस्कारों का अनष्ठान करना, निःस्वार्थ सेवा देना तथा परोपकार करना है जिसके लिए आवश्यकता है प्रार्थना, पवित्रता और समर्पण का जीवन।
प्रवचन के पश्चात पुरोहिताई की विशेष धर्म विधि संपन्न कराये गये जिसके तहत शुद्धता, आज्ञापालन एवं दरिद्रता का व्रत उन्हें दिया गया। धार्मिक गीतों एवं नृत्य घाघरा पल्ली एवं ज्योति बालिका स्कूल समुदाय ने किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नवअभिषिक्त पुरोहितों को बधाई देने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत बधाई गीत एवं पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी । नवअभिषिक्त फादर सेलेस्टिन कुजूर ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन फादर कंचन तिर्की ने किया।
अभिषेक के संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने मे घाघरा पल्ली, कुनकुरी पल्ली, बिशप हाउस, येसु संघ समुदाय, धर्मबहनें, नव अभिषिक्त पुरोहितों के परिवा, रिश्तेदारों एवं उनके पल्लियों का अहम भूमिका रहा। अंत में बिशप एम्मानुएल केरकेट्टा ने नये पुरोहितों के परिवार वालों तथा जिहोंने सहयोग किया उन्हें धन्यवाद अदा किया।