‼संयुक्त शिक्षक संघ के अवकाश कैलेंडर का सीईओ, बीईओ के हाथों हुआ विमोचन।
‼शिक्षकों के समस्याओं पर अधिकारियों से हुआ चर्चा, निराकरण की बनी कार्ययोजना।
रायगढ़ मुनादी।
संयुक्त शिक्षाकर्मी / शिक्षक संघ विकासखंड खरसिया द्वारा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिए प्रतिवर्ष अवकाश कलेंडर प्रकाशित कराया जाता है। नव वर्ष 2020 का वार्षिक अवकाश कैलेंडर का विमोचन श्री साहू जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया एवं श्री अशोक कुमार भारद्वाज जी विकास खंड शिक्षा अधिकारी खरसिया तथा संघ के उपप्रन्ताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के कर कमलों से संपन्न हुआ। संघ के विख अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल के अगुवाई में विमोचन के इस कार्यक्रम में विकासखंड खरसिया के संघ से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं शिक्षक एकत्र हुए जहां सर्वप्रथम जनपद पंचायत खरसिया एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी खरसिया के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संघ की ओर से नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
तत्पश्चात विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ और उसके बाद सभी कार्यालयों में अवकाश कैलेंडर का वितरण किया गया एवं सभी शालाओं तक संकुल अध्यक्ष के माध्यम से वार्षिक कैलेंडर का प्रेषण करवाया गया। संघ के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं लंबित वेतन अंतर एवं एरियर की राशि का भुगतान, सेवा पुस्तिका संधारण तथा सत्यापन ,परीक्षा अनुमति, अवकाश स्वीकृती, नव संविलियन का समय पर कार्यवाही व वेतन भुगतान आदि पर चर्चा कर इसके निराकरण के लिए एक कार्ययोजना बनाया गया जिसको अभियान चलाकर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। दोनों अधिकारी द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि जो भी समस्याएं हैं वह कार्यलय की आवश्यक कार्यवाही के साथ प्रस्तुत होते ही हम इसका तत्काल निराकरण करेंगे इसमें विलंब नहीं होगा इस अवसर पर संघ प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में गिरजा शंकर शुक्ला (उपप्रांताध्यक्ष), मुनेंद्र शर्मा (जिला प्रवक्ता), दीनबन्धु जायसवाल (विख अध्यक्ष), लाकेश्वर राठौर, श्याम जायसवाल, अशोक राठौर (उपाध्यक्ष), टेकराम राठौर (सचिव), खुलेश्वर वैष्णव (कोषाध्यक्ष), श्रीमती किरण शर्मा (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), ओम प्रकाश गबेल (सोसल मीडिया प्रभारी), लीलाधर साहू (महासचिव) छतराम पटेल (संगठन सचिव) ,राकेश डनसेना (सह सचिव), संजय राठौर, परमेश्वर राठिया, खोमनाथ यादव, नानू यादव, संकुल अध्यक्ष :- यसवंत पटेल (बड़े जामपाली), प्रशांत पांडेय (फ़रकनारा), जयराम राठिया (अंजोरीपाली), सत्य प्रकाश राठौर (मदनपुर) आदि पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।