जशपुर जिले के तपकरा थानाक्षेत्र में 4 साल की बच्ची के साथ अनाचार की कोशिश का मामला सामने आया है ।आरोपी तपकरा थानाक्षेत्र के केरसई का रहने वाला है। परिजनों की शिकायत पर तपकरा थाना पूलिस ने केरसई निवासी आरोपी महेंद्र साय के विरुद्ध धारा 376 का मामला दर्ज कर लिया है । एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने पूलिस लगी हुई है ।आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।