जशपुर जिले के विदुरपुर में एक हाथी ने घर मे घुसकर एक बृद्ध को पटक पटक कर मार डाला।जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह तकरीबन 4 बजे की है ।बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला हाथी इसी बृद्ध के घर मे लगभग 30 बार दस्तक दे चुका था और आज उसने घटना को अंजाम दे दिया।वन विभाग के कर्मचारियों की माने तो इस हाथी का कद नाटा है और इस इलाके में कई दिनों से अकेले विचरण कर रहा है ।अकेले बिदुरपुर में ही अबतक कई लोगो का घर तोड़ चुका है जबकि कईयों को रौंद भी चुका है ।वन विभाग की माने तो ये हाथी अन्य हाथियों से ज्यादा खतरनाक है ।