04-January-2020


मुहब्बत हो तो ऐसी हो ! पढ़िये मुहब्बत की सच्ची कहानी , दो प्रेमी ने कर दिया कुछ ऐसा कि जान के पद गए लाले, पढ़िए पूरी खबर




कोरबा मुनादी।।

प्रेम प्रसंग के एक मामले में युवती ने जान देने के उद्देश्य से कई सारी अँग्रेजी दवाईयां एक साथ खा लिया तो प्रेमिका की खबर सुनने के बाद युवक ने भी चूहा मार दवा खाकर जान देने की कोशिश करने लगा।दोनो प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।डॉक्टरों के मुताबिक दोनो की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है।

पूरी घटना कोरबा जिले के पाली थानान्तर्गत ग्राम चेतमा की है।इस गांव के युवक युवती के प्रेम प्रसंग चल रहा था ।युवती के घरवालों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने युवती को डांटना फटकारना शुरू कर दिया ।इससे छुब्ध होकर युवती मेडिकल दुकान से अंग्रेजी दवाईयां खरीद ली और सभी को एकसाथ खा लिया । जब प्रेमी युवक को घटना की सूचना मिली तो वो भी भावुक हो गया और भावुकता में आकर जहर का सेवन कर लिया। पाली थाना पूलिस मामले की जांच कर रही है।फिलहाल पूलिस ने दोनो को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News