04-January-2020


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव .....ग्राम पंचायतों में शुरू हुई ....यहां से इन्होंने किया नामांकन दाखिल ....क्षेत्र के चर्चित चेहरों में एक यशवन्त .....मैदानी जंग में ...




पंचायत चुनाव को लेकर गांव में हो रही चहल-पहल कोसीर सरपंच पद के लिए यशवंत कुमार ने किया नामांकन


लक्ष्मी नारायण लहरे कोसीर मुनादी ।

नगरी निकाय चुनाव के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर चहल पहल बढ़ गई है। पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू हो गई है। पंच और सरपंच के साथ साथ जनपद , जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने नामांकन दाखिल करने लगे हैं। रायगढ़ जिले में 03 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 जनवरी 2020 तक चलेगी। कोसीर ग्राम पंचायत को 12 ग्राम पंचायत का केंद्र बनाया गया है जहां का सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के आर सूर्यवंशी को नियुक्त किया गया है कोसीर ग्राम पंचायत भवन केंद्र में कोसीर, भाठागांव, कुम्हारी ,पाठ ,मुडवाभाठा , लेन्धरा , उच्चभिट्ठी ,मुड़पार बड़े कपीसदा अ , बटाऊपाली अ ,और सिलयारी ग्राम पंचायत के पंच सरपंच पद के लिए कुल 12 पंचायत कोसीर ग्राम पंचायत केंद्र में फार्म भर रहे हैं के आर सूर्यवंशी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के अनुसार कोसीर केंद्र में पंच पद के लिए 30 दिसंबर से 3 जनवरी 2020 तक 240 आवेदन वितरण किया गया है वही 184 आवेदन जमा ले लिया जा चुका है तथा सरपंच पद के लिए 58 आवेदन वितरण किया गया है जिसमें 21 आवेदन जमा हुआ है । ग्राम पंचायत कोसीर रायगढ़ जिले का बड़ा गांव है जहां 11 लोग सरपंच पद आवेदन लिए हैं जिसमें टीपू सारथी , कीरित राम खूंटे , यशवंत कुमार लहरे पिता दिलीप लहरे ,महाबीर शायर पिता विजय सिंह लाभो राम लहरे पिता बूंद राम लहरे ,कृष्णों कोसले, रूपलाल कोसले पिता चन्द्र प्रकाश कोसले, बेदराम लहरे पिता स्वर्गीय घसिया दास, योगेंद्र पाल पिता रामनिवास कुर्रे, श्रीमती सुनीता कुर्रे पति लीलाराम कुर्रे ,गुहाराम कोसले पिता हेतराम का नामांकन शामिल है वही आज 3 जनवरी को कोसीर सरपंच पद के लिए यशवंत कुमार लहरे पिता दिलीप कुमार लहरे ने अपना नामांकन दाखिल किया है वही 4 जनवरी को कोसीर ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए लाभो राम लहरे, कृष्णों कोसले ,महाबीर शायर संभवतः नामांकन दाखिल कर सकते हैं। आज पंच और सरपंच की फार्म लेने लोगों की भीड़ रही कोसीर केंद्र में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के आर सूर्यवंशी उनके सहयोगी के रूप में जवाहरलाल पुरान ,सचिव भीराम साहू ,रोहित कुमार जांगड़े ,शोभा सिंह सिदार और चिलेश्वर प्रधान निर्वाचन कार्य में तटस्थता के साथ काम में लगे रहे ।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News