जशपुर मुनादी।।
बीती रात कांग्रेसी पार्षद को अपने खेमे में लाने के लिए भाजपा द्वारा पार्षद को कथित रूप से प्रलोभन देने के मामले में भाजपा पार्षद पति के साथ मार पीट की घटना के बाद जशपुर जिले की सियासत गर्म हो गयी है।इस घटना के बाद भाजपा के बाहुबली कहे जाने वाले पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव को कुनकुरी थाना आना पड़ा। खास बात ये कि युद्धवीर ने थाना पहुंचते ही थानेदार को कहा-"या तो आप कार्यवाही करो या मुझे कार्यवाही करने दो " युद्धवीर ने थाने को 10 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा उन्होंने खुद से कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि कुनकुरी नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 13 के पार्षद पति भूपेंद्र गुप्ता ने आधा दर्जन कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ अपहरण कर मार पीट करने के आरोप लगाए है । बहरहाल ,कुनकुरी पूलिस ने पार्षद पति का आवेदन ले लिया है और इस मामले में 6 घण्टे के भीतर कार्यवाही का भरोसा दिया है। युद्धवीर के साथ सांसद गोमती साय, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय , पूर्व कुनकुरी विधायक रोहित साय ,भरत साय सहित कई स्थानीय भाजपा नेता थाने में मौजूद रहे ।
युद्धवीर ने मुनादी डॉट कॉम से बात चीत में कहा कि यह यह पहली घटना नही है और आज एक हिन्दू से मार पीट हुई है ।काँग्रेस राज में हिंदुओं के साथ मार पीट की घटना को बर्दाश्त नही करेंगे ।