05-January-2020


युद्धवीर पहुँचे थाना, थानेदार को कहा-आप कार्रवाई करते हो कि मैं कार्रवाई करूँ? समर्थको ने थाने में ही ….देखिये वीडियो




जशपुर मुनादी।।

बीती रात कांग्रेसी पार्षद को अपने खेमे में लाने के लिए भाजपा द्वारा पार्षद को कथित रूप से प्रलोभन देने के मामले में भाजपा पार्षद पति के साथ मार पीट की घटना के बाद जशपुर जिले की सियासत गर्म हो गयी है।इस घटना के बाद भाजपा के बाहुबली कहे जाने वाले पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव को कुनकुरी थाना आना पड़ा। खास बात ये कि युद्धवीर ने थाना पहुंचते ही थानेदार को कहा-"या तो आप कार्यवाही करो या मुझे कार्यवाही करने दो " युद्धवीर ने थाने को 10 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है अन्यथा उन्होंने खुद से कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

https://youtu.be/Gr2LItyizQo

आपको बता दें कि कुनकुरी नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 13 के पार्षद पति भूपेंद्र गुप्ता ने आधा दर्जन कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ अपहरण कर मार पीट करने के आरोप लगाए है । बहरहाल ,कुनकुरी पूलिस ने पार्षद पति का आवेदन ले लिया है और इस मामले में 6 घण्टे के भीतर कार्यवाही का भरोसा दिया है। युद्धवीर के साथ सांसद गोमती साय, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय , पूर्व कुनकुरी विधायक रोहित साय ,भरत साय सहित कई स्थानीय भाजपा नेता थाने में मौजूद रहे ।

युद्धवीर ने मुनादी डॉट कॉम से बात चीत में कहा कि यह यह पहली घटना नही है और आज एक हिन्दू से मार पीट हुई है ।काँग्रेस राज में हिंदुओं के साथ मार पीट की घटना को बर्दाश्त नही करेंगे ।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News