जशपुर मुनादी।।
अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए सियासी लड़ाई के बीच भाजपा अब इस मामले को भुनाने में लग गयी है ।जिले के कुनकुरी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा पार्षद पति के साथ की गई मारपीट के मामले को भाजपा अब पुराने एजेंडे में ढालने में लग गयी है।इस मामले में मचे बवाल के बाद कुनकुरी थाना पहुँचे पूर्व भाजपा विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव से जब इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने सीधा इस मामले में न बोलते हुए कुछ दिन पहले कुनकुरी के विशप द्वारा दिये गए एक बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विशप ये कहते हैं कि 40 वर्षो में उन्हें पहली बार आजादी मिली है जो कि सरासर राजनीति बयान है।
जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को नचाने वाले दिए गए बयान की उन्होंने निंदा की और कहा कि काँग्रेस राज के मंत्री के ऐसे बोल बेटियों बहनों को अवमानित करने वाला है आखिरी में उन्होंने पार्षद पति के उपर हुए हमले को हिन्दुत्व पर हमले की बात कह दी और कहा कि इन 3 घटनाओं के बाद भी अगर हिन्दू नही जागा तो आश्चर्य होगा।आखिरी में उन्होंने थानेदार कुनकुरी के सामने खुद से कार्यवाही करने वाली बात को दोहराया और कहा कि हमारी कार्यवाही दे दना दन वाली है ।