05-January-2020


भाजपा ने किया जारी डीसीसी प्रत्याशियों की सूची .....पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष पुत्र सहित देवेंद्र प्रताप, सहित इन चर्चित चेहरों पर लगाया दांव और यहां फंसा पेंच .....




रायगढ़ मुनादी।

जिला भाजपा द्वारा रायगढ़ जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा समर्थित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है जिसमे 1 रायगढ़ 1, पुसौर 2, पुसौर 3, और 24 धरमजयगढ़ 03 को छोड़ कर बाकी के नाम पर मुहर लग गई है।
इसमें खास बात ये है कि पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष के पुत्र को भी टिकट दिया है वहीं लैलूंगा क्षेत्र से देवेंद्र प्रताप सिंह और शांता साय को भी टिकट दिया गया है यूं तो भाजपा द्वारा दिग्गजों को मैदान में उतारा है । लेकिन रायगढ़ सहित पुसौर और धरमजयगढ़ के एक जिला पंचायत की सीट पर प्रत्याशियो का पेंच फंस गया है।

पढें किसे कहा से नया पुराना रिपीट …











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News