रायगढ़ मुनादी।।
भाजपा पूरे विश्वास के साथ शहर सरकार बनाने को तैयार है भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने मुनादी डॉट कॉम से चर्चा करते हुए बताया कि वह कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा चुके हैं और असंतुष्ट धड़ा उनके करीब है और यूं कहा जाए कि बकौल उमेश अग्रवाल 6 कांग्रेसी पार्षद उनके संपर्क में है और लगातार उनसे उनकी चर्चा हो रही है। इस लिहाज से वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि उनकी रणनीति पूरी तरीके से काम कर रही है और 22 का आंकड़ा तो उनके पास पहले ही है अब 6 कांग्रेसी पार्षद भी उनके साथ हैं । उनका यह भी मानना है कि भाजपा के अंदर कोई क्रॉस वोटिंग नहीं है जबकि छह कांग्रेसी पार्षद उनके साथ हैं।
सुनिए वीडियो और क्या कहा भाजपा अध्यक्ष ने -